दिल्ली

दिल्ली में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने लोकेंद्र वाल्मीकि पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

दिल्ली के गौतमपुरी की इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने मुस्लिम लड़कों पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर न्याय की मांग तेजी से उठ रही है।

Published by
सुनीता मिश्रा

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर दिल्ली के गौतमपुरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों ने लोकेंद्र वाल्मीकि नाम के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया है, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आईं हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स लोकेंद्र वाल्मीकि का कहना है कि उस पर कुछ मुस्लिम लड़कों ने जानलेवा हमला किया है, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना बीआईडब्ल्यू कॉलोनी की बताई जा रही है।

इस वीडियो को सबसे पहले गुरुवार (26 दिसंबर) को एक्स पर राजू वाल्मीकि के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। राजू वाल्मीकि ने वीडियो में दिल्ली पुलिस और आरडब्ल्यूए गौतमपुरी को टैग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो में खून से लथपथ पीड़ित कह रहा है, “जय वाल्मीकि, जय भीम। मैं लोकेंद्र वाल्मीकि हूं। देखो मुझे मुस्लिम लड़कों ने कितनी बेरहमी से मारा है। इन्होंने मार मार मेरा क्या हाल कर दिया है। पुलिस प्रशासन मेरे पास आ चुकी है। उन्होंने मेरा फोन तक छीन लिया है। आप ही मुझे इंसाफ दिलाओ।” वीडियो में पीड़ित यह भी बता रहा है कि उसे मुस्लिम लड़कों ने किस बात के लिए मारा, लेकिन वह दर्द की वजह से क्लियर नहीं बोल पा रहा है। लोकेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें और उसकी शर्ट पर लगा खून साफ दिखाई दे रहा है।

यूजर्स फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम समेत कई जगहों पर पीड़ित की वीडियो शेयर कर उसके लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रदीप नाम के युजर ने एक्स पर लिखा कि भाई, जय भीम नहीं। अभी टाइम है। हम सब हिंदू हैं। राजनेता हम सबको अलग करने पर लगे हुए हैं तभी उन लोगों के हौसलें बढ़ते जा रहे हैं। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ याद रखना। प्रोफेसर अरुण दुबे लिखते हैं कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके कठोर कार्रवाई की जाए और हमारे वाल्मीकि समाज को सुरक्षा देनी चाहिए।

दीपक ने लिखा कि जब तक हिंदू एकजुट नहीं होंगे, तब तक हिंदू कहीं भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। एक अन्य यूजर ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा कि कहा गए जय भीम जय भीम साथ में बोलने वाले। ये देखो कैसे दलित भाई को जिहादियों द्वारा मारा पीटा जा रहा है। कोई बोलेगा इसके खिलाफ? कोई करेगा इस भाई की मदद? एक और यूजर ने भीम आर्मी चीफ को टैग करते हुए लिखा कि चंद्र शेखर भाई हमारे दलित भाई पर हमला हुआ है.. कृपया आप जाकर मिलें।

Share
Leave a Comment