उत्तर प्रदेश

प्राचीन बावड़ी में सातवें दिन मिला प्रथम तल : फर्श साफ कर गलियारों से हटाई गई मिट्टी

सुबह से दोपहर तक पहली मंजिल के एक साइड के गलियारे का पूरा फर्श साफ कर दिया गया है। वहीं बावड़ी में उतर रही सीढ़ियों के सामने बावड़ी का कुआं बताया जा रहा है।

Published by
WEB DESK

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में पहली मंजिल के गलियारों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निर्देशन में शुक्रवार को सातवें दिन भी खुदाई व मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। दोपहर को खुदाई का काम रोक दिया गया। इससे पहले गुरुवार शाम तक बावड़ी की पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम किया गया था।

आज सुबह 10 बजे एएसआई की टीम भी बावड़ी स्थल पर पहुंचीं। इनके साथ नगर पालिका परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह व 40 से 50 मजदूर भी मौके पर पहुंचे। मजदूरों ने बावड़ी के गलियारों से मिट्टी निकाल कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरना शुरू कर दिया। सुबह से दोपहर तक पहली मंजिल के एक साइड के गलियारे का पूरा फर्श साफ कर दिया गया है। वहीं बावड़ी में उतर रही सीढ़ियों के सामने बावड़ी का कुआं बताया जा रहा है। वहां मिट्टी इकट्ठा कर वहां की खोदाई शुक्रवार दोपहर बाद रोक दी गई।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर का कहना है कि पहली मंजिल की पूरी तरह से सफाई होने के बाद ही कुएं की साइड वाली मिट्टी पूरी तरह निकालने के बाद पुनः खुदाई शुरू होगी।

Share
Leave a Comment