उत्तराखंड

उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव के आज से नामांकन शुरू, राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के पत्ते अभी नहीं खुले

नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से नामांकन के लिए सभी निकायों में तैयारियां पूरी, इस बार पृष्ठभूमि का शपथपत्र भी देना होगा।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून। राज्य के 100 नगर निकायों में चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित निकायों में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 27 से 30 दिसंबर की शाम पांच बजे तक नामांकन खरीदे और जमा कराए जा सकेंगे। नामांकन पत्र के साथ कर्मचारियों को इस बार अपनी पृष्ठभूमि संबंधी शपथपत्र भी देना होगा। इसमें उन्हें अपनी शिक्षा से लेकर आपराधिक मामलों की भी जानकारी देनी होगी। इसी जानकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से प्रसारित किया जाएगा, ताकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।

पहली बार व्यय पर्यवेक्षक तैनात

चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी के स्तर से भी सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी। तीन जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 23 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी। निकाय चुनाव में खर्च संबंधी शपथपत्र भी देना होगा।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में भी तीन साल पढ़े थे मनमोहन सिंह

11 नगर निगम मेयर सीट पर राष्ट्रीय नेतृत्व की निगाहें

बीजेपी और कांग्रेस  दोनों दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व का ध्यान इस ओर भी रहेगा कि उनके उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा? दो साल बाद विधान सभा चुनाव होने है उस दृष्टि से ये चुनाव सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। एक एक मेयर की सीट पर औसतन तीन विधान सभा क्षेत्र कवर होंगे।

आज नामांकन के पहले दिन बीजेपी कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की। जबकि संभावित प्रत्याशी विभिन्न विभागों से अपने लिए एन ओ सी लेते हुए दिखाई दिए।

Share
Leave a Comment