हल्द्वानी: स्व पूर्व प्रधान मंत्री डा मनमोहन सिंह ने अपने बाल्यकाल के तीन साल हल्द्वानी में गुजारे थे, उनकी कक्षा छह से 9वीं की पढ़ाई मोती राम बाबू राम इंटर कॉलेज में हुई थी।
हल्द्वानी में पढ़ाई करने का खुलासा स्वयं डा मनमोहन सिंह ने दिवंगत कांग्रेस नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के सम्मुख किया था।उसके बाद जब मनमोहन सिंह नैनीताल में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में आए थे तब उन्हें स्कूल की तरफ से उनकी टी सी की प्रति भेंट की गई थी।
उल्लेखनीय है पूर्व विधायक स्व डा इंदिरा हृदयेश, एम बी एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष रही थी। डा मनमोहन सिंह ने ये भी बताया था कि उनके पिता पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क थे और उनकी पोस्टिंग 1948 के आसपास हल्द्वानी में हुई थी। उनके द्वारा अपनी धुंधली यादों में बताया गया था कि वो दिवंगत कांग्रेस के नेता रहे सरदार जय सिंह के घर में दो मंजिले पर किराए पर रहे थे।
इस बारे में जब खोज हुई तो जानकारी मिली थी कि सरदार जय सिंह का पुराना मकान मंगल पड़ाव में था, जिसमें बाद में गोल्डी क्रॉकरी की दुकान खुली थी और इन दिनों यहां उस मकान के स्थान पर नई इमारत बन रही है।
टिप्पणियाँ