नई दिल्ली । देश की आंतरिक सुरक्षा के सबसे बड़े स्तंभ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 23 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित शौर्य सभागार में 14वें रोजगार मेले का आयोजन किया। यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम देश के 45 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें 71,000 से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी और बेरोजगारी के खिलाफ चलाए जा रहे इस महाभियान में CRPF ने सहयोगी की भूमिका निभाई। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित शौर्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक विधान के साथ दीप प्रज्वलन से हुई।
पर्यावरण के प्रति संदेश के साथ स्वागत
CRPF के अपर महानिदेशक IPS दीपक कुमार ने मुख्य अतिथि रक्षा निखिल खडसे का स्वागत एक पौधा देकर किया, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। इस आयोजन के दौरान CRPF के अधिकारियों ने देश के नवनियुक्त कर्मियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानमंत्री का संबोधन : “युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान”
आज हमारा फोकस देश के अपने युवा साथियों पर है, जिसकी झलक हमारी हर नीति और निर्णय में देखी जा सकती है। pic.twitter.com/WuxoYGMslv
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2024
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से देशभर के रोजगार मेला केंद्रों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने युवाओं से राष्ट्र के विकास में अधिकतम भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उनके संबोधन पर सभागार में मौजूद सैकड़ों युवाओं ने जोरदार तालियों से समर्थन दिया।
युवाओं के लिए गर्व का क्षण
CRPF की सहायक कमांडेंट अनुभा ने जब चयनित अभ्यर्थियों से उनके लक्ष्यों के बारे में पूछा तो जवाब था, “देश की सेवा।” इस उत्तर ने सभागार में मौजूद अधिकारियों और अभ्यर्थियों को गर्व और उत्साह से भर दिया।
महिला सशक्तिकरण की झलक
इस रोजगार मेले में न केवल युवाओं का उत्साह दिखा, बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी झलक देखने को मिली। चयनित अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी, जो बैंकिंग, बीमा, वित्त और रक्षा जैसे विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने के लिए तैयार थीं।
सौहार्द और सम्मान का माहौल
CRPF ने न केवल सुरक्षा बल्कि आयोजन में आने वाले चयनित अभ्यर्थियों, उनके माता-पिता और मीडियाकर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा। सभागार में बैठने, विचार व्यक्त करने और भोजन जैसी सुविधाओं का ससम्मान प्रबंधन किया गया। इस सौहार्दपूर्ण आयोजन ने CRPF के प्रति लोगों के सम्मान को और बढ़ा दिया।
नियुक्ति पत्र वितरण और सामूहिक फोटोग्राफी
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने चयनित अभ्यर्थियों में से 25 को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके बाद CRPF के IG अजय कुमार यादव और DIG विनय कुमार सिंह ने भी युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। अंत में नवनियुक्त कर्मियों और अधिकारियों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी करवाई गई, जो इस आयोजन का यादगार पल बन गया।
रोजगार मेले का महत्व
यह रोजगार मेला युवाओं को सरकारी सेवाओं में शामिल कर देश की प्रगति में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस अभियान का उद्देश्य भारत की युवा शक्ति को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना है। CRPF द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल रोजगार का अवसर प्रदान करने वाला मंच था, बल्कि यह युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध बनाने का एक सार्थक प्रयास भी था।
टिप्पणियाँ