उत्तर प्रदेश

वाराणसी : हिन्दू यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति जलाने की कोशिश, 10 उन्मादी छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कुछ उन्मादी छात्रों द्वारा मनुस्मृति की प्रति जलाने को लेकर विवाद हुआ। झड़प के बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published by
अमित मुखर्जी

वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मनुस्मृति की प्रति जलाने को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई। मामला बढ़ता देख बीएचयू प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दस छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े कुछ छात्र जबरदस्ती कला संकाय के पास मनुस्मृति की प्रतियां जलाने पहुंचे थे। छात्र छात्राओं को जब सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो बात झड़प तक पहुंच गई। मारपीट और धक्कामुक्की को देखते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्राओं ने धक्कामुक्की की। चीफ प्रॉक्टर के द्वारा लंका थाने में तहरीर दी गई है। परिसर में भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य मनुस्मृति दहन दिवस मनाना चाहते थे। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्रों द्वारा परिसर में कुछ प्रतियां जलाने को लेकर विवाद था। सुरक्षाकर्मियों ने जब रोकने का प्रयास किया तो छात्र भिड़ गए। दस छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं बीएचयू के छात्रों का कहना है कि परिसर में शिक्षा का माहौल बिगाड़ना कहीं से भी उचित नहीं है। प्रोटेस्ट भी शांतिपूर्ण होना चाहिए।  पुलिस कुछ अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। बीएचयू प्रशासन की ओर इस मामले के बाद छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों पर नजर रखी जा रही है।

Share
Leave a Comment