पंजाब

पंजाब : अपशब्द बोलने पर SGPC अध्यक्ष को मिली धार्मिक सजा

हरजिंदर सिंह धामी ने पांच प्यारों के सम्मुख पेश होकर जोड़ा घर में सेवा कर साफ किए बर्तन

Published by
राकेश सैन

अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने के लिए धार्मिक सजा मिली है। आज, हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश होकर जोड़ा घर में सेवा की। इसके अलावा, उन्होंने बीबी जगीर कौर से माफी भी मांगी। यह मामला धामी द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग का है, जिससे एक वायरल ऑडियो के रूप में सामने आया था।

वायरल ऑडियो में, हरजिंदर सिंह धामी एक व्यक्ति के साथ फोन पर बातचीत करते हुए बीबी जगीर कौर के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते सुनाई दिए। इस घटना के बाद, पंजाब राज्य महिला आयोग ने हरजिंदर सिंह धामी को समन भेजा था, जिसके जवाब में उन्होंने आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी थी।

राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। हरजिंदर सिंह धामी ने आयोग को लिखित जवाब देते हुए, बीबी जगीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगी। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की और माफी का पत्र सौंपते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा।

Share
Leave a Comment

Recent News