पंजाब

पंजाब : तरनतारन में पुलिस और आतंकी के गुर्गों के बीच मुठभेड़, एक ASI समेत 4 हिरासत में

पुलिस ने बदमाशों से 32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस किए बरामद

Published by
राकेश सैन

पंजाब पुलिस और आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के गुर्गों के बीच पंजाब के तरनतारन में मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकी लांडा के दो गुर्गों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब पुलिस का एक एएसआई भी शामिल है। आरोपियों ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके और यादविंदर सिंह उर्फ यादा के कहने पर तरनतारन में एक कारोबारी के घर के गेट पर फायरिंग की थी और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना चोहला साहिब, तरनतारन में बीएनएस की धारा 308 (4) और 35 (2) के तहत मामला दर्ज किया था।

जब तकनीकी पहलुओं के आधार पर जांच की गई तो पुलिस ने दो शूटरों की पहचान की और उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात को पुलिस ने तरनतारन के पास दबिश दी तो शूटरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ।

Share
Leave a Comment