नैनीताल । भीमताल से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड परिवहन की बस खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग जख्मी है जिन्हें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
ये हादसा सलड़ी के पास हुआ बस में 38 यात्रियों के सवार होने की खबर है। सीडीआरएफ और पुलिस कर्मी सहायता के लिए वहां पहुंच गई थी, स्थानीय लोगो ने भी खाई में पहुंच कर प्रभावितों की सहायता की।
एसएसपी प्रहलाद मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे, उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख प्रकट किया और डीएम नैनीताल से घटना के बारे में जानकारी ली है और घायलों के लिए पूरी प्रशासनिक मदद किए जाने के निर्देश दिए ,श्री धामी ने मृतकों के परिजनों को भी हर संभव सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, डीएम वंदना सिंह भी हल्द्वानी अस्पताल में घायलों को देखने पहुंची।
बताया जाता है कि एक खतरनाक मोड़ पर अचानक सामने से आई कार को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
टिप्पणियाँ