उत्तर प्रदेश में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का धमकीबाज आतंकी गुरपवंत पन्नू तिलमिला उठा है। उसने महाकुम्भ में इसका बदला लेने की फिर से धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने अमेरिका से धमकी भरा एक वीडियो जारी किया है जिसमें यूपी में गत दिवस सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों को निर्दोष नौजवान बताते हुए इसका बदला प्रयागराज में महाकुंभ में लेने की बात कही गई है।
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। पन्नू के विरुद्ध केस दर्ज करने की तैयारी है। पन्नू ने इस वीडियो में कहा कि इससे पहले भी वर्ष 1991 में इसी जिले की पुलिस ने 11 निर्दोष सिखों की हत्या कर दी थी। अब फिर हिंदू आतंकवाद ने तीन निर्दोष नौजवानों को फर्जी मुठभेड़ में मार डाला है। मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख की सहायता का एलान किया। सिख जस्टिस इसका बदला लेगा। खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने कहा, कि तीन तारीखें याद कर लें 14 व 29 जनवरी व 3 फरवरी को महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा। उसने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। यह संघर्ष 1984 से चल रहा है। लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है। सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीडऩ किया जा रहा है।
इस सबका एक ही हल है कि खालिस्तान बनाना। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है। पन्नू के विरुद्ध साइबर थाने में केस दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपित पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को सोमवार को पीलीभीत में मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ किलोमीटर पीछा कर घेरा तो आतंकियों ने मोडिफाइड AK-47 राइफल से 13 और ग्लाक पिस्टल से नौ फायर किए। तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे सरगना के संपर्क में थे। उनसे बातचीत के लिए जंगी एप्लीकेशन का उपयोग करते थे, जिसका काल रिकार्ड सर्वर से कुछ ही सेकंड में नष्ट हो जाता है।
Leave a Comment