उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ 2025: सिर्फ 150 रुपये में 5 स्टार स्लीपिंग पॉड की सुविधा, एसी में आराम से सोएंगे श्रद्धालु

महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक खास तोहफा पेश किया है।

Published by
Mahak Singh

महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने एक खास तोहफा पेश किया है। अगर भीड़भाड़ और थकान के कारण आप स्टेशन पर ही आराम करना चाहते हैं, तो अब यह बिल्कुल संभव है। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन है, जहां स्लीपिंग पॉड की हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

क्या है स्लीपिंग पॉड?

स्लीपिंग पॉड सोने के लिए बनाए गए छोटे, सुरक्षित और आरामदायक बॉक्स हैं, जो गोल या चौकोर आकार के होते हैं। इनमें यात्रियों को बेड, एयर कंडीशनिंग, चार्जिंग पॉइंट, फ्री वाई-फाई, आधुनिक शौचालय और नहाने के लिए बेहतरीन बाथरूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि इनमें बाहर का शोर नहीं आता, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के आराम कर सकते हैं।

महाकुंभ के लिए खास तैयारी

महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 70 स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं। इनमें 48 सिंगल स्लीपिंग पॉड, 10 महिलाओं के लिए पिंक स्लीपिंग पॉड, 10 डबल स्लीपिंग पॉड और 2 फैमिली पॉड शामिल हैं। महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले इनकी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी।

किराए की दरें-

रेलवे ने स्लीपिंग पॉड के लिए किफायती दरें तय की हैं, जो इस प्रकार हैं-

सिंगल स्लीपिंग पॉड-
  • 1 घंटे: ₹150
  • 3 घंटे: ₹350
  • 6 घंटे: ₹500
  • 9 घंटे: ₹700
  • 12 घंटे: ₹1,050
  • 24 घंटे: ₹1,450
डबल स्लीपिंग पॉड-
  • 1 घंटे: ₹200
  • 3 घंटे: ₹700
  • 6 घंटे: ₹900
  • 12 घंटे: ₹1,800
  • 24 घंटे: ₹2,400
कैसे करें बुकिंग?

स्लीपिंग पॉड की बुकिंग के लिए यात्री के पास यात्रा का वैध टिकट, पीएनआर नंबर, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।

रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प

अमृत भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 75 से अधिक रेलवे स्टेशनों का विकास हो रहा है। इन स्टेशनों पर होटल, रेस्टोरेंट, वेटिंग हॉल, स्मार्ट पार्किंग, डॉर्मेट्री और शानदार लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं, जिससे स्टेशन पर भारी भीड़ होती है। स्लीपिंग पॉड की यह सुविधा न केवल आरामदायक ठहराव का विकल्प देगी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सफर को भी सुगम बनाएगी। यह सुविधा न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के लिए भी एक वरदान साबित होगी। रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव का उदाहरण पेश करती है।

Share
Leave a Comment