भारत में कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और दो वक्त का खाना जुटाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को कम दाम पर राशन उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। इस राशन कार्ड की मदद से लोग राशन डिपो से राशन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन राशन कार्ड न होने पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। अब इस समस्या का हल भारत सरकार ने निकाल लिया है और राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।
‘मेरा राशन 2.0’ ऐप की शुरुआत
अब राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के भी राशन डिपो से राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल एक ऐप की जरूरत होगी। यह ऐप है ‘मेरा राशन 2.0’, जिसे उपयोग करने के बाद राशन कार्ड की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। इस ऐप का उद्देश्य राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने में और अधिक सुविधा देना है।
कैसे काम करेगा ‘मेरा राशन 2.0’ ऐप?
पहले लोगों को राशन डिपो पर अपना राशन कार्ड दिखाना पड़ता था, लेकिन अब ‘मेरा राशन 2.0’ ऐप के माध्यम से यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपको अपने आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा और ओटीपी के द्वारा सत्यापन करना होगा। उसके बाद आपका राशन कार्ड ऐप पर दिखाई देगा, और आप इसे डिपो पर दिखाकर राशन ले सकेंगे।
क्या होगा फायदा?
इस नई सुविधा से कई लाभ होंगे, जिनमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब राशन कार्ड खो जाने या कहीं छूट जाने की स्थिति में भी लोग आसानी से राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, ऐप के माध्यम से राशन प्राप्त करने की प्रक्रिया और तेज और पारदर्शी हो जाएगी। इसके द्वारा राशन कार्ड धारकों को अपने राशन की स्थिति और वितरण की जानकारी भी प्राप्त होगी।
टिप्पणियाँ