पंजाब में लगातार पुलिस चौकियों को निशाना बना रहे खालिस्तानी आतंकियों ने यही हिमाकत उत्तर प्रदेश में करने की कोशिश की। लेकिन, पीलीभीत में इन आतंकियों को ऐसा करना भारी पड़ गया। पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। ये तीनों पिछले दिनों पंजाब के गुरुदासपुर पुलिस चौकी में ग्रेनेड से हमले के मामले में वांछित थे।
बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकवादियों के नाम प्रताप सिंह (23) पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूरखुर्द कलानौर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह (23) पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानौर, गुरविंदर सिंह (20) पुत्र गुरदेव सिंह बुढिया कलानौर गुरदासपुर पंजाब हैं। इन आतंकियों के पास से ऑटोमैटिक एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी आतंकियों के साथ ये एनकाउंटर पीलीभीत जिले की पूरनपुर इलाके में स्थित पुलिस चौकी में हुई। इस एनकाउंटर को उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दिया है।
गुरुदासपुर पुलिस चौकी पर फेंका था ग्रेनेड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीनों खालिस्तानी आतंकियों ने कुछ दिन पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच इन आतंकियों के यूपी में छिपे होने के इनपुट पंजाब पुलिस को मिले। इसके बाद पंजाब पुलिस इनकी तलाश करते हुए पीलीभीत पहुंची। पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से आतंकियों की घेराबंदी की गई। इसके बाद इन्हें पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा।
हालांकि, सरेंडर करने की जगह खालिस्तानियों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस के एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल के दिनों में अपनी जड़ों को कमजोर पाता देखकर खालिस्तानी बौखलाए हुए हैं, जो बार-बार देश में अशांति फैलाने की साजिशें रच रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूलों पर हमला भी खालिस्तानी आतंकियों ने ही किया था।
टिप्पणियाँ