वक्फ बोर्ड मनमाने तरीके से जिस प्रकार से लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रहा है, उसके खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। प्रमुखतया उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद तो लोगों का विरोध तेज हो गया है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां वक्फ बोर्ड और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, ये रैली क्रांति सेना की ओर से निकाली गई। रैली मुजफ्फरनगर के टाउनहाल से शिव चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बोर्ड भंग करने की मांग सरकार से की। साथ ही सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग की गई। साथ ही क्रांति सेना ने बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथी सरकार के द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार का भी विरोध किया गया।
क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा आरोप लगाते हैं कि कट्टरपंथियों बांग्लादेश की सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप करते हुए कट्टरपंथियों को बांग्लादेश से बाहर निकालने की मांग की। साथ ही कहा कि बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा करने की मांग की। वहीं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव शंकर महाराज ने कहा कि जिस तरह से हिन्दुओं के लिए जनसंख्या नियंत्रण को लागू किया जा रहा है, उसी प्रकार से मुस्लिम जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए।
इस मौके पर प्रदर्शन करते हुए संगठन के लोगों सिटी मजिस्ट्रेट विकाश कश्यप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
टिप्पणियाँ