उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद धर्मांतरण मामला: नमाज की सेल्फी और बुर्का पहनने की मजबूरी, डायरी और चैट्स से बड़े खुलासे

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस को उसकी डायरी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एक पन्ने पर लिखा है, जब मैंने नमाज पढ़ने से मना किया तो फराज अतर ने मुझे बुरी तरह पीटा।

Published by
Mahak Singh

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस को उसकी डायरी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एक पन्ने पर लिखा है, “जब मैंने नमाज पढ़ने से मना किया तो फराज अतर ने मुझे बुरी तरह पीटा।” लड़की के मोबाइल से यह भी पता चला कि फ़राज़ ने उसे कई व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा था, जहां इस्लामी रीति-रिवाज़ सिखाए जाते थे। इसके अलावा, उसने उसे मोबाइल पर मौलानाओं के भाषण सुनने के लिए भी मजबूर किया था।

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को घर के अंदर नमाज अदा करते देखा था और वह बुर्का पहनने भी लगी थी। जब उन्होंने पूछा, तो लड़की ने बताया कि वह न तो नमाज पढ़ना चाहती थी और न ही बुर्का पहनना चाहती थी, लेकिन उसके पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था।

फराज जो कहता, लड़की को वही करना पड़ता था। अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो वह उससे शादी नहीं करता। कैंसर से पीड़ित लड़की के बुजुर्ग पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की मजबूरी देखकर चुप रहना उचित समझा।

फराज ने लड़की का धर्मांतरण भी करा दिया था। लड़की अब पांचों वक्त नमाज पढ़ने लगी थी। फराज ने उसे यह भी कहा था कि वह नमाज पढ़ते वक्त अपनी सेल्फी ले और उसे व्हाट्सएप से फराज  को भेजे। अगर वह एक बार भी ऐसा नहीं करती तो उसे डांट मिलती थी। इसके अलावा, फराज ने उसे नशे की ड्रग्स देकर आदी भी बना दिया था।

11 दिसंबर को की थी खुदकुशी

11 दिसंबर को लड़की ने घर की छत पर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी।उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को आरोपी फराज को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद खुलासा हुआ कि वह लड़की के पिता की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए पांच साल से उससे प्यार का नाटक कर रहा था।इस धोखे से आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने इस मामले में फराज के साथ उसके भाई काशिफ, मां मोह तलत और बहन सना को भी नामजद किया है। दो आरोपी अज्ञात में है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कई जगह दबिश दी। वे घर पर नहीं मिले। उनकी रिश्तेदारी में भी पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि 2021 में लड़की का गर्भपात कराने में फराज के परिवार के लोग भी शामिल थे। इसकी मेडिकल रिपोर्ट भी मिल गई है। पिछले महीने भी उस पर गर्भपात का दबाव बनाया गया। वह चार माह की गर्भवती थी।

आरोपी के परिजनों पर भी होगी कार्रवाई

आरोपी फराज अत्तर युवती को प्रताड़ित करता था। इसके साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इस मामले में नामजद फराज के परिजनों पर भी कार्रवाई होगी। युवती के घर से मिले सुसाइड नोट और डायरी की लिखावट का उसकी लिखावट से मिलान कराया जाएगा-राजेश कुमार, डीसीपी नगर। तुम धोखेबाज हो, मैंने तुम पर भरोसा करके गलती की। युवती के मोबाइल फोन से पुलिस को उसके और फराज के बीच की कई चैटिंग मिली हैं। इसे पुलिस कोर्ट के सामने साक्ष्य के रूप में रखेगी। चैटिंग से पता चलता है कि युवती रोज ही ड्रग लेने लगी थी। यह फराज की धोखेबाजी को भी समझ गई थी।

युवती- मुझे नींद नहीं आ रही है, ड्रग का इंतजाम करो। फराज: कल व्यवस्था हो जाएगी। मुझे परेशान मत करो। युवती- तुम धोखेबाज हो, मैंने तुम पर भरोसा करके गलत किया। फराज : सोने का टाइम है, सो जाओ, बाकी सब बात सुबह कर लेंगे। युवती- मैंने नमाज अदा करना और सजदा करना सीख लिया है। फराज- अच्छी बात है, सारे स्टेप्स अच्छे से समझ लो। युवती- समझ लिए है, सबकी प्रेक्टिस कर रही हूं, सब ठीक है।

युवती: मैंने अपने पापा को मना लिया है। शादी में तुम क्या पहनोंगे। फराज: तय कर लेंगे। सब हो जाएगा। जल्दी किस बात की है। युवती : अपनी बहन और भाई के लिए भी देख लो.. क्या पहनना है। फराज: जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं। समय पर सब हो जाएगा।

फराज: तुमने मुझसे कुछ छिपाय है, तुम्हारे किसी और से भी संबंध हैं। युवती : तुम मुझ पर गलत इल्जाम लगा रहे हो, तुम मुझे भोखा दे रहे हो। फराज- कोई बात नहीं, हम बाद में बात करेंगे। युवती- मैंने तुम पर भरोसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी।

 

Share
Leave a Comment