संसद में विभिन्न मुद्दों पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओछी हरकत सामने आई है। उन पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगा है। ये आरोप खुद प्रताप सारंगी ने लगाए हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें प्रताप सारंगी को घायल अवस्था में देखा जा सकता है।
भाजपा सांसद ने कहा कि मैं संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़ा था। इतने में राहुल गांधी अपने सांसदों के साथ वहां पहुंचे। वहां पहुंचकर राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। इससे वो सांसद मेरे ऊपर गिर गया। इससे मैं सीढ़ियों के नीचे गिर गया।
राहुल गांधी बोले-भाजपा ने मुझे अंदर जाने से रोकने की कोशिश की
इस बीच जैसा कि राहुल गांधी और कांग्रेस करते हैं। इस बार भी उन्होंने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा पर ही आरोप मढ़ दिया। उन्होंने दावा किया कि वे अपने सांसदों के साथ मकर द्वार से अंदर जा रहे थे। लेकिन, गेट पर खड़े भाजपा नेताओं ने हमें रोकने की कोशिश की। इस पर धक्का-मुक्की हुई और वो गिर गए। राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा अंबेडकर और संविधान का अपमान कर रही है।
बहरहाल, राहुल गांधी के आरोपों ने एक बार फिर से कई सवालों को जन्म दे दिया है और उनमें से एक सवाल ये है कि जिस गांधी परिवार का इतना बड़ा रुतबा और नाम है क्या कोई सांसद ऐसे ही उसे रोक सकता है? सवाल ये भी कि क्या राहुल गांधी के साथ जब धक्का-मुक्की हुई तो वहां पर बीच-बचाव करने के लिए सुरक्षा में लगे मार्शल नहीं थे? सवाल ये भी है कि आखिर राहुल गांधी सच बोल भी रहे हैं या नहीं! क्योंकि घायल तो बीजेपी के सांसद हुए हैं।
टिप्पणियाँ