कर्णावती: पंचमहाल जिल्ले के गोधरा के 3 संदिग्ध मुसलमान को एटीएस की टिमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उठाया है। यह तीन मुसलमान शख्स पाकिस्तान में 25 दिनों तक रहकर वापस आने के बाद आशंका के आधार पर उनको उठाया गया है।
पंचमहल जिले के गोधरा में एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गोधरा में तलाशी ली। जिसमें गोधरा के लधुमती इलाके से 3 संदिग्धों को उठाया गया और गोधरा के एसपी कार्यालय ले जाया गया। ये तीनों लोग 25 दिनों तक पाकिस्तान में रहने के बाद वापस लौटे थे। गोधरा एसपी ऑफिस पर तीनों संदिग्धों से पांच घंटे तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद तीनों संदिग्धों को एटीएस टीम अहमदाबाद ले आई है जहां पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
गुजरात एटीएस की टीम ने सुबह से ही पंचमहल के गोधरा कस्बे में डेरा डाल दिया। जिसमें स्थानीय पुलिस टीम ने गोधरा शहर के अल्पसंख्यक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस ने माज उस्मानी, अब्दुल उस्मानी और मोहम्मद हनीफ को हिरासत में लिया और गोधरा एसपी कार्यालय ले गई। जहां एटीएस की टीम ने तीनों संदिग्धों से पांच घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद तीनों संदिग्धों को एटीएस की टीम अहमदाबाद ले गई।
बता दें कि नाज उस्मानी और अब्दुल उस्मानी दोनों भाइयों से एटीएस टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है। फिर एक बार एटीएस की टीम इन तीनों लोगों को आगे की पूछताछ के लिए अहमदाबाद ले गई है। जहां चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है। इन तीनों संदिग्धों के पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिए गए हैं। छह दिन पहले एनआईए ने अहमदाबाद के पास सानंद में तलाशी लेकर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमे आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से कनेक्शन सामने आया था। एनआईए कि इस जांच से गोधरा के तार जुड़े हुए होने का भी अनुमान है।
टिप्पणियाँ