वक्फ बोर्ड की मनमानियों के बीच वक्फ बिल पर हंगामा करने वाले विपक्ष पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की दुकान ही वक्फ के नाम से चल रही है। ऐसा कभी हुआ ही नहीं कि वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड संपत्तियों पर कभी अस्पताल या स्कूलों को खोला गया है।
सांघवी ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड लगातार मनमाने तरीके लोगों की जमीनों को हड़पने में लगा हुआ है। इसके कई उदाहरण हैं। बीजेपी नेता ने राज्य में वक्फ की मनमानियों के उदाहरण के तौर पर बताया कि दाहोद में ही वक्फ बोर्ड ने वन विभाग की जमीन पर अपना दावा ठोंक रखा है। मैं हैरान हूं कि उन लोगों ने वहां पर अपना दावा किस बल पर ठोंक दिया। साथ ही हर्ष सांघवी ने इस बात की उम्मीद भी जताई कि जल्द ही लोगों की मेहनत से कमाई संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड के द्वारा किया जाने वाला दावा बंद हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: वक्फ बोर्ड की मनमानी लगातार जारी, अब लातूर के 103 किसानों की 300 एकड़ जमीन पर ठोंका दावा, भेजा नोटिस
कांग्रेस पर भी बोला हमला
इसके साथ ही गुजरात के गृह मंत्री ने कांग्रेस पर वक्फ बोर्ड के नाम पर सियासयत करने का आऱोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी जिस प्रकार से वक्फ संशोधन विधेयक पर राजनीति करने में लगे हुए हैं, उससे मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं होने वाला।
वहीं सोमनाथ में सरकार द्वारा अवैध अतिक्रमण पर विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस के विरोध को लेकर भाजपा नेता ने सवाल किया कि आखिर इस पर विपक्ष को क्या आपत्ति है कि जब राज्य की सरकारी जमीन पर तोड़फोड़ की जाती है तो उसे अच्छा नहीं लगता। सोमनाथ जैसी पवित्र जगह पर अवैध तरीके से निर्माण किया गया था, हमने उसे हटाया है। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होगा तो उसे तोड़ा जाएगा।
टिप्पणियाँ