नैनीताल: हाईकोर्ट में आज उत्तरकाशी जामा मस्जिद मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने न्यायालय को आश्वासन दिया है कि कानून और व्यवस्था कायम रखी जा रही है।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता कार्तिकेय हरि गुप्ता ने कड़ी आपत्ति जताते हुए न्यायालय को अवगत कराया कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर नफरत भरे भाषण दिए जा रहे हैं।
उन्होंने नफरत भरे भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी, उत्तरकाशी के खिलाफ अवमानना नोटिस देने के लिए आवेदन भी दायर किया है।
न्यायालय ने मामले को 24 दिसंबर को अगली सुनवाई के लिए रख दिया है। उधर उत्तरकाशी प्रशासन ने अभी तक उक्त मस्जिद के भू दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम पूरा नहीं किया है जिसकी वजह से हिंदुत्व निष्ट संगठनों में रोष व्याप्त है।
टिप्पणियाँ