उत्तराखंड

उत्तराखंड: मुस्लिम अमन कुरैशी की शादी हिन्दू युवती से कराने वाला संतोष भी गया जेल

बीते 10 दिसंबर को फर्जी इंजीनियर बनकर दिल्ली के रहने वाले मेराजुद्दीन नामक एक मुसलमान के बेटे अमन ने अपनी पहचान छिपकर मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक हिंदू युवती से धोखे से शादी कर ली थी। इसमें उसकी मदद संतोष ने की थी।

Published by
दिनेश मानसेरा

उधम सिंह नगर: जिला पुलिस ने अमन कुरैशी को अमन चौधरी बता कर हिंदू रीति से शादी करवाने वाले बिचौलिए संतोष कुमार (निवासी कुमौड़,पिथौरागढ़) को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई थी। आरोपी अमन कुरैशी को पहले ही गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया था।

उल्लेखनीय है कि बीते 10 दिसंबर को फर्जी इंजीनियर बनकर दिल्ली के रहने वाले मेराजुद्दीन नामक एक मुसलमान के बेटे अमन ने अपनी पहचान छिपकर मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली एक हिंदू युवती से धोखे से शादी कर ली पर कुछ ही घंटे में लड़की के परिजन समझ गए की दाल में कुछ काला है। उधर लड़के के आधार पहचान पत्र से पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से संपर्क साधा, जिसके बाद उनके द्वारा इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवा कर एस ओ जी की टीम को दिल्ली रवाना कर लड़की को सकुशल बरामद करवा कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल रुद्रपुर के घास मंडी में रहने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती की पिथौरागढ़ के ही रहने वाले संतोष नामक एक बिचौलिए ने अमन कुरैशी  पुत्र मेराजुद्दीन नामक व्यक्ति की पहचान छुपा कर शादी करवा दी। पर शादी के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो वहां सब बुर्के और जालीदार टोपी में लोग दिखाई लिए, लड़की द्वारा इस बारे में तत्काल अपने परिजनों को सूचना दी गयी, मामला गड़बड़ देख लड़की परिजन रुद्रपुर में जब होटल में लड़के की आधार आईडी की फोटो कॉपी लड़की के परिजनों चेक की तो पता चला कि लड़के के बाप का नाम मेराजुद्दीन निकला और उन्होंने पहले सगाई फिर शादी हिंदू रीति रिवाज से कर लिए जाने पर भी आश्चर्य हुआ।

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लड़की को सकुशल बरामद कर रुद्रपुर कोतवाली लाई गई और उसके बयान दर्ज करके उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अपनी पहचान छुपा कर अमन चौधरी नाम बता कर हिंदू लड़की से शादी करने अमन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया। इस मामले में अब बिचौलिए को भी पकड़ कर जेल भेज दिया है।
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन को गहनता से जांच पड़ताल करने को कहा है और धर्मांतरण, मानव तस्करी एंगल से भी इस प्रकरण की जांच करने को कहा है।

Share
Leave a Comment