कॉर्बेट सिटी रामनगर: बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आज रामनगर में आयोजित आक्रोश स्वरूप “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” में हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर हिंदू एकता का परिचय दिया। शहर और आसपास के गांवों के घर घर से सनातनी लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लेकर एकता का परिचय दिया।
इस पदयात्रा में क्षेत्र की मातृशक्ति, युवाओं व विभिन्न हिंदुत्व निष्ठ संगठनों से जुड़े सनातनी ने वृहद संख्या में प्रतिभाग किया।
पदयात्रा के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तुरंत बंद किया जाए और मानवाधिकारों की रक्षा की जाए।
उल्लेखनीय है कि इस तरह के प्रदर्शन उत्तराखंड के विभिन्न नगरों में पिछले एक हफ्ते से कहीं न कहीं हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ