बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामी सरकार में मुस्लिम कट्टरपंथी बेलगाम हैं। वे लगातार हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं। आरोप है इन सब के बाद भी बांग्लादेश की पुलिस मुस्लिम कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करने से बच रही है। ताजा मामला छत्रग्राम जिले का है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक हिन्दू के घर, गौशाला और गायों तक को जिंदा जला दिया।
एक्स हैंडल हिन्दू वॉयस की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना जिले के अमताली गांव की है। इसी गांव में बाबू कांति डे नाम के हिन्दू रहते हैं। उन्हीं के घर को हमलावरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कांति के पूरे घर को जलाकर राख कर दिया है। बाद में ये गौशाला गए और वहां गौशाला समेत गायों तक को जला दिया। उल्लेखनीय है कि अमताला गांव फटिकचेरी उपजिला के अंतर्गत आता है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: इतिहास को मिटाने में लगे मुस्लिम कट्टरपंथी, तोड़ी रवींद्र नाथ टैगोर, जगदीश चंद्र बोस समेत अन्य की मूर्तियां
इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी क्रम में सनातनी बंग हिन्दू नाम के यूजर ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं का जीनोसाइड जारी है और उनकी चुप्पी भी बरकरार है।
छत्रग्राम में चिन्मय कृष्ण दास के वकील को पीटा था
इसे भी पढ़ें: बांग्ला, बंग भूमि, वंग साम्राज्य और महाभारत कालीन पहचान मिटाता बांग्लादेश
गौरतलब है कि यूनुस की अगुवाई वाली सरकार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हाल ही में इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास के केस की पैरवी करने के लिए छत्रग्राम कोर्ट पहुंचे बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वकील रवींद्र पर भी कट्टरपंथी मानसिकता से सने कुछ वकीलों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें मारा पीटा और हत्या की धमकी दी।
टिप्पणियाँ