उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी की एक छात्रा ने कलेक्टरगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीएचडी की छात्रा ने अपनी शिकायत में मोहसिन पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। मोहसिन खान पहले से शादीशुदा है। उसने पढ़ाई की आड़ में पहले छात्रा से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसे यह विश्वास दिलाया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे निकाह कर लेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को पद से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शुक्रवार (14 दिसंबर) को अदालत में छात्रा का बयान दर्ज कराने के बाद गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं। वह वर्ष 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और एसीपी क्राइम का भी पद संभाल रहे थे। जुलाई 2024 में उन्होंने विभागीय अनुमति लेकर आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी। मोहसिन के साथ ही शोध कर रही छात्रा आईआईटी कानपुर में क्रिमिनोलॉजी की चौथे सेमेस्टर की शोधार्थी है।
शादीशुदा मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर छात्रा से बढ़ाई थी नजदीकी
26 वर्षीय हिंदू छात्रा ने बुधवार (12 दिसंबर) को आरोप लगाया कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब मोहसिन के शादीशुदा होने की बात सामने आई तो उसने छात्रा को बताया कि उसके पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। वह उसे तलाक देकर उससे निकाह करेगा। छात्रा ने यह भी बताया कि वह मोहसिन की बातों में इसलिए भी आ गई क्योंकि उस दौरान वह ब्रेकअप के दौर से गुजर रही थी। इसके चलते उस पर भरोसा कर लिया, लेकिन इस साल 27 नवंबर को मोहसिन के पिता बनने के बाद वह समझ गई कि उसने उसे धोखा दिया है।
शादी का दबाव बनाने पर धमकाया : छात्रा
छात्रा ने जब उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो मोहसिन ने उसे अपने पद का इस्तेमाल करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा ने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार (13 दिसंबर) को जब यह मामला गरमाया तो पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। शाम को अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जानकारी दी। छात्रा का कहना है कि वह उसे किसी भी कीमत पर सजा दिलाकर रहेगी।
छात्रा झूठ बोल रही, वह मानसिक रूप से बीमार है : मोहसिन खान
इस मामले पर यौन शोषण के आरोपी मोहसिन खान का कहना है कि छात्रा झूठ बोल रही है। वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है। विभागीय अनुमति लेकर संस्थान में पढ़ाई कर रहे मोहसिन ने जांच में सहयोग करने को कहा है।
यूजर्स बोले- ये लोग दिल से जिहादी हैं और हमेशा रहेंगे।
यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक यूजर ने मोहसिन खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तस्वीर में कानपुर पुलिस के एसीपी मोहसिन खान हैं। इनके ऊपर आईआईटी की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। मोहसिन पर अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई करने के दौरान आरोपी की पीड़िता से मुलाकात हुई। इसी साल 15 अगस्त को मोहसिन खान को डीजी के प्रशंसा का सिल्वर मेडल मिला था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोग कुछ भी बन जाएं पर दिल से जिहादी हैं और हमेशा रहेंगे।
Leave a Comment