झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में विदेशी फंडिंग के मामले में मुफ्ती के घर एनआईए व एटीएस टीम की छापेमारी के दौरान बवाल करने के मामले में पुलिस ने देररात मुकदमा दर्ज किया। झांसी की शहर कोतवाली पुलिस ने 11 ज्ञात व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
एनआईए व एटीएस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के सलीम बाग इलाके में गुरुवार को दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर छापामारी की थी। लगभग नौ घंटे पूछताछ के बाद जब टीम मुफ्ती खालिद को लेकर निकली तो इलाके के लोगों ने टीम को घेर लिया और हमला कर मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुफ्ती खालिद को गिरफ्त में लिया। हालांकि पुलिस लाइन में लगभग सात घंटे पूछताछ के बाद देर रात मुफ्ती खालिद को छोड़ दिया गया।
मुफ्ती खालिद को किया परिजनों के सुपुर्द
देश-विदेश में ऑन लाइन तालीम देने और विदेश से फंडिंग मामले में मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लिया था। पुलिस लाइन में उससे करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद उसे देररात करीब 11 बजे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
किताबें और लैपटॉप जब्त
मुफ्ती खालिद नदवी दीनी तालीम की ऑनलाइन कक्षाएं देता है। टीम ने पड़ताल के दौरान खालिद की कुछ किताबें, लैपटॉप व मोबाइल आदि भी एकत्रित किये और तीन घंटे के भारी विरोध प्रदर्शन व धक्का-मुक्की के बाद पूछताछ के लिए उसे पुलिस लाइन लेकर आई थी। टीम खालिद समेत अन्य संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है I
टिप्पणियाँ