दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें उनकी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक आदमी की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले ही दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कुछ यूं है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का प्रीमियर लॉन्च किया गया था। उसी दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आने के कारण 39 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इसी मामले में केस दर्ज करने के बाद आज पुलिस ने अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांस यादव के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के लोगों की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।
इस मामले में बीएनएस सेक्सन 105 (गैर इरादतन हत्या), 118 (1) आर/डब्ल्यू 3 (5) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने कहा कि अराजक स्थिति के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, एफआईआऱ में संध्या थिएटर के संचालकों के अलावा अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। एक्टर ने अपना नाम हटाने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी। लेकिन उस पर अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है।
टिप्पणियाँ