वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज ( यूपी कॉलेज ) परिसर में स्थित मस्जिद–मजार में ताला लग गया है। पिछले दिनों छात्रों ने परिसर से मस्जिद को हटाने को लेकर आंदोलन किया था। तभी से मस्जिद के आस–पास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं परिसर में आने जाने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। नया मामला मस्जिद के गेट पर ताला लगाने को लेकर सामने आया है। एक ताला मस्जिद की देखरेख करने वाली कमेटी ने लगाया है। जबकि, दूसरा ताला कॉलेज प्रशासन की ओर से सुरक्षा में लगी एजेंसी के द्वारा लगाया गया है। वहीं छात्रों ने वक्फ बोर्ड को एक नोटिस भी भेजा है।
यूपी कॉलेज प्राचार्य डॉ डीके सिंह ने बताया कि एक ताला मस्जिद कम कमेटी की ओर से लगाया गया है। काफी दिनों से वहां नमाज बंद है। दूसरा ताला हमारी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा लगाया गया है। छात्र काफी आंदोलन कर रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से दूसरा ताला लगाया गया है। कॉलेज परिसर में सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है। जिसको देखते हुए आई कार्ड देख कर ही लोगों को आने जाने दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं, वहां आखिर मजार क्या कर रही है- देवकीनंदन ठाकुर
एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिल कर लेटर दिया है। ताले को खोलने की मांग की गई है। पिछले दिनों छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया था। छात्रों का कहना था कि परिसर में अगर नमाज पढ़ी गई तो वो हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह ने बताया कि छात्र अदालत समिति बनाई गई है। छात्रों ने अपने अधिवक्ता प्रमोद राय के जरिए वक्फ बोर्ड को 11 बिंदुओं को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में वक्फ बोर्ड से पूछा गया है कि यूपी कॉलेज के तीन किलोमीटर की परिधि में जितनी भी मस्जिद, मजार हैं, उनसे संबंधित लोग और देख रेख कौन करता हैं। उनकी नागरिकता क्या हैं, इसका ब्यौरा दिया जाए।
टिप्पणियाँ