देश भर में वक्फ बोर्ड की मनमानियों के बीच केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर राज्यवार आंकड़े जारी किए हैं। सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्यसभा में वक्फ पर मौजूदा जानकारी का हवाला देते हुए बताया है कि 87,2,352 अचल और 16,713 चल संपत्तियां वक्फ बोर्ड अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं।
वक्फ की सबसे अधिक संपत्तियों वाले राज्य
वक्फ बोर्ड ने सबसे अधिक संपत्तियां उत्तर प्रदेश में कब्जा रखी हैं। जहां, पर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलाकर कुल 2,32,000 से अधिक संपत्तियां वक्फ बोर्ड के अधीन हैं। यूपी के बाद पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत सबसे अधिक संपत्तियां रजिस्टर्ड हैं, जहां 80,000 से अधिक संपत्तियां वक्फ के पास हैं। इसके अलावा पंजाब भी वक्फ बोर्ड से अछूता नहीं है। वहां 76,000 से अधिक संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है।
इसे भी पढ़ें: एएसआई की 250 संपत्तियों पर कब्जा किए बैठा है वक्फ बोर्ड
इसके अलावा सर्वाधिक वक्फ संपत्तियों के मामले में चौथे नंबर पर है तमिलनाडु, जहां पर 66,000 से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं। वहीं इस मामले कर्नाटक पांचवें नंबर पस आता है, जहां पर 62,000 से अधिक संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। उल्लेखनीय है कि देश में सबसे अधिक मनमानियां वक्फ बोर्ड की कर्नाटक से ही सामने आई थीं। जहां, वक्फ बोर्ड ने विजयपुर जिले में किसानों की 1500 एकड़ जमीन पर अपना दावा ठोंक दिया था। इसके अलावा वक्फ बोर्ड ने ऐतिहासिक बीदर किले तक पर अपना दावा ठोंक दिया था।
इसे भी पढ़ें: यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं तो, वहां आखिर मजार क्या कर रही है- देवकीनंदन ठाकुर
टिप्पणियाँ