सिलीगुड़ी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर महिला को अश्लील मैसेज करने का आरोप लगा है। आरोपी तृणमूल नेता का नाम तनय तालुकदार है। वह दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद का अध्यक्ष है। इस घटना के बाद सोमवार देर रात बागडोगरा इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
जनता ने तृणमूल नेता की सामूहिक पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। महिला का आरोप है कि उन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर तनय तालुकदार अश्लील मैसेज भेजता था। यह बात महिला ने अपने पति को बताई। इसके बाद बीती रात एक बैठक हुई। आरोप है कि तनय ने बैठक में दबंगई दिखाई। इससे मामला बढ़ गया और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। महिला ने रात में आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में तृणमूल की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियाँ