दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) भी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ताहिर हुसैन, जो 2020 के दिल्ली दंगों में आरोपित रहे हैं, ने हाल ही में ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
10 दिसंबर को ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटे शादाब ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील भी उपस्थित थे। बैठक के बाद, ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ताहिर हुसैन के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी और बताया कि वह मुस्तफाबाद से एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे।
https://twitter.com/asadowaisi/status/1866364282205610006
ताहिर हुसैन 2020 में दिल्ली में हुए हिंसक दंगों के एक प्रमुख आरोपी हैं। हालांकि, वह आम आदमी पार्टी (AAP) से पहले नगर निगम पार्षद के रूप में चुने गए थे, लेकिन दंगों के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। हाल ही में, दिल्ली हाईकोर्ट से ताहिर हुसैन को राहत मिली, जब कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द कर दिया। यह एफआईआर दिल्ली के दंगों से संबंधित थी, जिसमें उनकी भूमिका की जांच की जा रही थी।
अब ताहिर हुसैन का एआईएमआईएम में शामिल होना और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरना दिल्ली की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर सकता है। फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की यह एंट्री महत्वपूर्ण हो सकती है, खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में, जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा सकता है। वहीं, कांग्रेस और भाजपा भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।
टिप्पणियाँ