सम्भल में चंद्रेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर 5वीं शताब्दी का है। मंदिर के पास ही चंदायन गांव है। गांव में मुसलमानों का वर्चस्व है। गांव में प्रधान भी मुसलमान ही है।
गांव में हिंदुओं के मात्र 13 घर हैं। सम्भल में हुई हिंसा के के बाद यहां के हिंदू भी डरे हुए हैं। पाञ्चजन्य टीम चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंची तो गांव के दो तीन हिंदू मंदिर पर मिले।
गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि जब सम्भल में बवाल हुआ तो यहां पर भी हिंदू डर गए थे लेकिन राज्य में योगी सरकार है तो गांव के प्रधान ने खुद आकर गांव वालों से कहा कि ‘यदि किसी हिंदू को खरोंच भी आ गई तो पीएसी की कंपनी गांव में आकर पड़ जाएगी, फिर मैं भी कुछ नहीं कर सकूंगा। इसलिए बेहतर है कि चुप रहो, किसी भी हिंदू से कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। यदि किसी ने ऐसा किया तो मैं खुद जाकर पुलिस में उसके खिलाफ एफआईआर करूंगा।’
चंद्रेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि ‘राज्य में योगी सरकार है इसलिए कार्रवाई के डर से कोई कुछ नहीं बोल रहा है। यदि योगी सरकार नहीं होती तो अभी तक यहां पर हिंदुओं का कत्लेआम शुरू हो जाता। पुलिस सुबह शाम दोनों समय गश्त के लिए यहां पर आती है। हमने मंदिर के पास पुलिस चौकी बनवाने के लिए कहा है। इसकी अनुमति भी मिल गई है। जल्द ही यहां पर पुलिस चौकी भी बन जाएगी।’
टिप्पणियाँ