मेरठ के परतापुर क्षेत्र के शंकर नगर में एक मकान में कथित तौर पर चिकित्सा शिविर की आड़ में धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। रविवार को हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के सदस्यों ने इस मकान पर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि यहां 50 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया और घटनास्थल से धार्मिक साहित्य और अन्य सामग्री जब्त की।
कैसे हुआ मामला उजागर?
रविवार सुबह शंकर नगर के एक मकान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर राज शर्मा और भारतीय किसान मंच के गौरव पाराशर को इस शिविर में कथित धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना मिली। दोनों अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। मकान में एक साउंडप्रूफ हॉल बना हुआ था, जिसे “प्रार्थना घर” के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने वहां से सात से आठ लोगों को हिरासत में लिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ