बिहार के दरभंगा जिले के बाजितपुर इलाके में शुक्रवार को एक घटना सामने आई, जब राम विवाह की झांकी पर मस्जिद के पास पथराव किया गया। यह झांकी विवाह पंचमी के अवसर पर तरौनी गांव से निकाली जा रही थी लेकिन जैसे ही यह झांकी मस्जिद के पास पहुंची, वहां पथराव की घटना घटी और जमकर बवाल हुआ। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।
झांकी पर पथराव
विवाह पंचमी के अवसर पर दरभंगा के तरौनी गांव से राम विवाह की झांकी बाजितपुर मस्जिद तक पहुंचने के लिए निकाली गई थी। जब यह झांकी मस्जिद के पास पहुंची, तो एक समुदाय के लोगों ने उसे रोका और इसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पथराव की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और ईंट-पत्थरों की बौछार शुरू हो गई। झांकी के आयोजक नागो दास ने बताया कि हम लोग बच्चों को गोद में लेकर मंदिर की ओर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला पहले से ही योजना बद्ध तरीके से किया गया था। महिलाएं छतों से ईंटें और पत्थर फेंकने लगीं, जबकि नीचे लड़के मारपीट करते रहे। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर भेजा।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय महिला सोनी कुमारी ने आरोप लगाया कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी और हमलावर लोग अपनी छतों पर ईंटें और पत्थर पहले से रखकर झांकी पर हमला करने के लिए तैयार थे। वहीं, पिंकी देवी ने कहा कि उनके समुदाय के लोग हमेशा उनके त्योहारों पर बवाल करते हैं लेकिन वे कभी भी प्रतिक्रिया नहीं करते। उनका कहना था कि यदि वे जुलूस निकालते हैं तो दूसरे समुदाय के लोग झगड़ा करने की कोशिश करते हैं।
जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर SDO, विकास कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन यह जांच की जा रही है कि हिंसा की शुरुआत किसने की और झांकी पर पथराव करने वाले लोग कौन थे। प्रशासन ने इलाके में अपने अधिकारियों को तैनात कर दिया है और पुलिस बल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झांकी निकालने की परंपरा पिछले 30 वर्षों से चली आ रही है लेकिन इस बार पहली बार मस्जिद के पास झांकी पर पथराव हुआ है। इससे पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। इस घटना से क्षेत्रीय समुदायों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।
टिप्पणियाँ