भारत

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से बरामद हुआ कैश, मचा हंगामा

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे से नकदी का बंडल बरामद हुआ।

Published by
Mahak Singh

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे से नकदी का बंडल बरामद हुआ। यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। सभापति ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी जांच जारी है।

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित सुरक्षा जांच के दौरान सीट नंबर 222 के नीचे नकदी का बंडल पाया गया। मुझे यह मामला बताया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि इसकी जांच हो।” इस जानकारी के बाद सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

सिंघवी ने दी सफाई

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “मैं राज्यसभा जाते समय अपने साथ केवल 500 रुपये का नोट लेकर जाता हूं। यह पहली बार है जब मैंने इस मामले के बारे में सुना है।” सिंघवी ने यह भी बताया कि 12:57 बजे वह सदन पहुंचे थे और 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठने के बाद संसद से निकल गए थे। उन्होंने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया।

भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता जेपी नड्डा ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह सदन की गरिमा और कार्यप्रणाली पर सीधा हमला है। उन्होंने इस दौरान सिंघवी का नाम भी लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा, “इस मामले की जांच पूरी होने और प्रामाणिकता स्थापित होने तक किसी भी सदस्य का नाम लेना अनुचित है। यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है।”

जांच जारी

सभापति ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक इस घटना को लेकर अटकलें जारी रहेंगी। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच इस मुद्दे पर मतभेद गहराते जा रहे हैं। अब सबकी नजरें जांच पर टिकी हैं।

Share
Leave a Comment