उत्तराखंड

कॉर्बेट सिटी रामनगर : पूछड़ी बस्ती की जमीन खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर

रामनगर ( नैनीताल) धामी सरकार ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे करने वालो के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है।

Published by
दिनेश मानसेरा

रामनगर ( नैनीताल) धामी सरकार ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे करने वालो के खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। जिले के रामनगर फॉरेस्ट क्षेत्र की पूछड़ी बस्ती में अवैध कब्जे करने और कराने वालो के खिलाफ वन विभाग ने एफ आई आर दर्ज कराई है।

डीएफओ प्रकाश आर्य द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में मोहम्मद ताहिर, अजमल और फईम अहमद के खिलाफ वन भूमि खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपियों द्वारा सरकारी वन भूमि को 10 से 100 रुपए के स्टाम्प पेपरों पर सौदा कर बेचा गया है।

इसी क्रम में उस्मान खान, कमला देवी और धीरेंद्र चंद्र के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। डीएफओ प्रकाश आर्य के अनुसार इन अवैध अतिक्रमणों पर विद्युत विभाग द्वारा भूमि के दस्तावेजों के सत्यापन के बिना ही विद्युत कनेक्शन भी दे दिए गए, इसलिए विद्युत विभाग के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे करने वालो को कब्जे छोड़ देने के लिए पूर्व में नोटिस दिए जा चुके है और मुनादी भी करवा दी गई है। वेस्टर्न सर्कल फॉरेस्ट के कंजर्वेटर डा विनय भार्गव ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जे हर हाल में हटाए जाएंगे और कब्जेदारों पर सख्त कारवाई भी की जाएगी। हमे जंगल की भूमि पर कब्जे बर्दाश्त नहीं है।

उधर सीएम धामी के निर्देश पर शासन ने रामनगर में अवैध कब्जो की जांच पड़ताल के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाए जाने की भी संस्तुति दे दी है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि एफ आई आर दर्ज हो गई है। जांच पड़ताल के बाद भू- माफिया के खिलाफ कड़ी धाराओं में कानूनी कारवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment