केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर में लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसके साथ ही मंच ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इस कानून को लागू करने की अपील की।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने ऐलान किया है कि वो वक्फ बिल के समर्थन में देश के हर क्षेत्र में जाएगा और लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही मंच का कहना है कि पिछली सरकार ने वक्फ बोर्ड को जिस प्रकार से असीमित शक्तियां दी हैं, उससे यह संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहा है। इस बात की पुष्टि करते हुए मंच के मेरठ के प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ अली ने केंद्र द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया और कहा कि वक्फ बोर्ड अधिनियम 1995 केवल मुस्लिमों के ही पक्ष में था, जिस कारण से वो किसी भी संपत्ति पर मनचाहे तरीके से अधिकार कर सकते हैं।
राव मुशर्रफ के अनुसार वक्फ बोर्ड की इन्हीं मनमानियों के कारण देशभर में उसके खिलाफ 58,229 शिकायते दर्ज हैं, जिनमे सबसे अधिक केस उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। हालात ये हैं कि वक्फ बोर्ड की मनमानियों का शिकार केवल हिन्दू या कोई और नहीं मुस्लिम भी इसके पीड़ित हैं।
इसे भी पढ़ें: मुनंबम पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद केरल सरकार ने गठित किया न्यायिक आयोग, समाधान में देरी का लगा आरोप
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में नरसिंम्हाराव की सरकार के दौरान वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दी गई थी। इसके बाद 2013 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए-2 ने भी वक्फ बोर्ड अपार शक्तियां दे दी। जिसका इस्तेमाल करके वह लगातार मनमाने तरीके से लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करता जा रहा है।
टिप्पणियाँ