पंजाब

धीरेन्द्र शास्त्री के बयान को कट्टरपंथी ने स्वर्ण मंदिर से जोड़ा, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को सोशल मीडिया पर मिली धमकी में उन्हें हरिहर मंदिर पर दिए बयान को लेकर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है।

Published by
राकेश सैन

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने कथन में हरिहर मंदिर का जिक्र किया तो एक कट्टरपंथी ने अपने हिसाब से ही इसका अर्थ हरिमंदिर (स्वर्ण मंदिर, अमृतसर) निकाल लिया और इसके आधार पर आचार्य को धमकी दे डाली। इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को की गई है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब के खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा।

वहीं, इस धमकी के विरोध में शनिवार सुबह शिवसेना पंजाब के प्रधान अवतार मौर्य, पंजाब यूथ प्रधान अजय गुप्ता व जिला प्रवासी सेल प्रधान सोहनलाल एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल से मिले और परवाना के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने व पंजाब का माहौल खराब करने के मामले में शिकायत दी। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसैनिक सडक़ों पर उतरेंगे।

दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। हालांकि उनका बयान विवादित नहीं था। क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के लिए नहीं दिया है। उन्होंने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। संभल में हरि का हर मंदिर है।

ज्ञात रहे कि पंजाब में ऐसे कट्टरपंथी भी सक्रिय हैं जो अपने हिसाब से किसी की कही गई बात का अर्थ निकालते हैं और उस पर विवाद पैदा कर हिन्दू-सिख भाईचारे को तोडऩे का प्रयास करते हैं।

Share
Leave a Comment