उत्तरकाशी । रामलीला मैदान में उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर देवभूमि विचार मंच की ओर से आज महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता पहुंचे हैं। वहीं, हैदराबाद के विधायक टी राजा भी पहुंचे जिन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि मैं हिंदू समाज को जागृत करने आया हूं।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और स्वामी दर्शन भारती भी हिंदू महापंचायत में शामिल हुए। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। हैदराबाद के विधायक टी राजा ने कहा कि मैं उत्तरकाशी और उत्तराखंड के लोगों को जगाने आया हूं कि एक हो जाओ। एक रहोगे तो सेफ रहोगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुस्लिम आबादी का बढ़ना चिंता का कारण है। यही वजह से कि सुदूर पहाड़ो में मस्जिदें मजारे बन रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मॉडल उत्तराखंड में भी अपनाए जाने की बात करते हुए कहा कि देवभूमि से गैर सनातीयों से सख्ती से निपटने की जरूरत है।
बता दें कि यहां बीते चार माह से उत्तरकाशी मस्जिद विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है। बीते 24 अक्तूबर को मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जनाक्रोश रैली निकाली थी, जिसमें पथराव और लाठीचार्ज की घटना में 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। वहीं, अब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन को गत शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी थी।
नव नियुक्त एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि महापंचायत के मध्येनजर शहर को 7 जोन और 15 सेक्टर में बांटने के साथ यातायात डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया। देहरादून पुलिस मुख्यालय से और गृह मंत्रालय से बार बार रिपोर्ट मंगवाई जाती रही। आज उत्तरकाशी जिले के सुदूर गांवों से भी लोग महा पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे। हिंदुत्व निष्ट लोगों में उत्तरकाशी मस्जिद के फर्जी दस्तावेजों को लेकर रोष बरकरार रहा।
टिप्पणियाँ