मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक युवती को धोखे से शादी किया और फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। यह घटना दमोह के ग्रामीण थाना क्षेत्र की है और इसे लेकर स्थानीय स्तर पर काफी आक्रोश है।
पीड़ित युवती ने बताया कि लगभग चार साल पहले उसकी पहचान एक युवक से ऑनलाइन हुई थी। युवक ने खुद को ‘गुड्डू’ नाम से परिचित कराया और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई। युवक ने प्रेम संबंध का दिखावा करते हुए युवती को शादी के लिए मना लिया। शादी के बाद युवक की असलियत तब सामने आई जब उसने युवती को अपने घर नूरी नगर स्थित कसाई मंडी में ले जाकर बताया कि वह मुस्लिम है और उसका असली नाम कासिम कसाई है।
धर्म परिवर्तन का दबाव और धमकियां
युवती के मुताबिक, जब उसने इस धोखे का विरोध किया, तो उसे एक कमरे में 12 दिनों तक बंद रखा गया। इस दौरान उस पर इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव डाला गया। आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया, तो उसे तेजाब से जलाकर मार दिया जाएगा। इसके अलावा, युवती को गौमांस खाने के लिए भी मजबूर किया गया।
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई
आखिरकार, किसी तरह युवती वहां से भाग निकली और अपने माता-पिता के पास पहुंची। युवती ने दमोह एसपी कार्यालय में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोपी पर जान से मारने और तेजाब से हमला करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी कासिम कसाई के खिलाफ लव जिहाद, धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ