अगरतला, (हि.स.)। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से कलकत्ता जाते समय बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया बिश्वरोड पर श्यामोली ट्रांसपोर्ट की एक बस पर हमला किया गया। उस बस में सवार लगभग सभी यात्री भारतीय हैं। इस प्रकार हुई घटना से बस के यात्री भयभीत हो गये। त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुधांशु चौधरी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बांग्लादेश में बस पर हमले की निंदा की। उन्होंने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री सुधांशु चौधरी ने बताया कि जब बस ब्राह्मणबारिया बिश्वा रोड से गुजर रही थी तो अचानक एक मालवाहक ट्रक ने जानबूझकर बस को टक्कर मार दी। तभी सड़क पर बस के सामने एक ऑटो आ गया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भीड़ भरी बस के भारतीय यात्रियों को तरह-तरह से धमकाया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाते हुए यात्रियों को जान से मारने की धमकी भी दी। मंत्री सुधांशु चौधरी ने कहा, बस के भारतीय यात्री मौत के डर में थे।
मंत्री सुधांशु ने पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह का अहंकार स्वीकार्य नहीं है। उन सभी से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और देश के प्रशासन से बस के भारतीय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं।
टिप्पणियाँ