उत्तराखंड

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: हिंदू महापंचायत को अनुमति मिली, स्थान तय

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय पास भटवाड़ी रोड पर बनी मस्जिद के विरोध के उतरे हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के साझा मंच को महा पंचायत करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है।

उल्लेखनीय है कि इस मस्जिद को लेकर स्थानीय हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों का कहना है कि ये अवैध रूप से बनाई गई है और इसके भूमि संबंधी दस्तावेज फर्जी हैं। इन दस्तावेजों की डीएम द्वारा गठित एसआईटी जांच कर रही है। मस्जिद की सुरक्षा के लिए मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, कोर्ट के आदेश के बाद यहां 24 घंटे पुलिस को सुरक्षा में लगा दिया गया है।

एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला के अनुसार, महा पंचायत करने की इजाजत दे दी गई और उसका स्थान रामलीला मैदान निश्चित किया गया है और ये भी हिदायत दी गई है कि यहां धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले भाषण नहीं होंगे। उधर पुलिस प्रशासन ने विभिन्न जिलों से फोर्स मंगवा कर शहर में फ्लैग मार्च निकाला है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : पर्यटन सीजन को लेकर CM धामी की अधिकारीयों को नसीहत, 15 हजार वाहनों की पार्किंग क्षमता बनाने के दिए निर्देश

संत समाज से स्वामी दर्शन भारती ने कहा है कि देवभूमि के सभी हिन्दुओं का एक होने का समय है, यहां पहाड़ों पर मुस्लिम लोग एक साजिश के तहत मस्जिद मदरसे कब्रस्तान बनाते जा रहे हैं। रुद्र सेना के राकेश उत्तराखंडी का कहना है कि हिन्दू जागृत हो चुका है, देवभूमि में अधर्मी लोगों के षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण केस: बनभूलपुरा क्षेत्र में एक बार फिर हुआ रेलवे का सर्वे, सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मुकदमा

 

Share
Leave a Comment