‘मैं क्रश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हूं, लेकिन सनातन धर्म मुझे बचपन से ही आकर्षित करता था।’ ये कहना है रूस की रहने वाली सेनिया बलादमी रोवना का, जिन्होंने झारखंड के देवघर स्थित प्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ धाम में सनातन धर्म अपना लिया। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दू प्रेमी राहुल कुमार राज के साथ सनातन परंपराओं को अनुरूप विवाह कर लिया।
मामला कुछ यूं है कि देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र को रोहिणीसिंह जोड़ी गांव के रहने वाले राहुल कुमार राजेश कुछ साल पहले तक रूस में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के तौर पर पदासीन थे। वहीं पर उनकी और सेनिया की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई। मुलाकात के साथ ही दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। वक्त के साथ दोस्ती प्रेम में बदली। इस बीच भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान इस्लामाबाद भेज दिया। लेकिन दोनों का निस्वार्थ प्रेम जस का तस बना रहा।
इसे भी पढ़ें: हिंदू युवक अक्षय बना फहीम, मस्जिद के आलिम ने कराया धर्म परिवर्तन, पढ़ने लगा नमाज, गलती का एहसास हुआ तो की घर वापसी
अब जाकर दोनों ने एक होने का फैसला किया। इसी के तहत सेनिया, जो कि रूस के सोमाकारियातो की रहने वाली हैं अपने प्रेमी संग जीवन बिताने के लिए भारत आ गईं। यहां उन्होंने राहुल के साथ बाबा वैद्यनाथ धाम में जाकर वैदिक रीति रिवाज से शादी की।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: 30 परिवारों के 150 ईसाइयों ने अपनाया सनातन धर्म
राहुल संग सातफेरे लेने के बाद सेनिया बताती हैं कि शुरू से ही मुझे भारतीय संस्कृति आकर्षित करती थी। फिर मैंने किताबों में भी इसके बारे जब पढ़ा तो और अधिक प्रभावित हुई। सेनिया बताती हैं कि मूलत: वो ईसाई परिवार से आती हैं, लेकिन अब सनातन धर्म अपनाने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। वह कहती हैं कि वो इस विवाह से बहुत ही खुश हैं।
Leave a Comment