विश्व

पाकिस्तान: इमरान का करो या मरो का आह्वान, बुशरा का नेतृत्व, PM आवास तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, गोली मारने का आदेश

Published by
Sudhir Kumar Pandey

पाकिस्तान की न केवल आर्थिक हालत खस्ता है बल्कि उसके राजनीतिक हालात भी बहुत खराब हैं। इस्लामिक कट्टरता की नींव पर बना पाकिस्तान अंदर ही अंदर झुलस रहा है। ऐसा कोई साल नहीं जाता जब वहां से कोई चौंकाने वाली खबर न आए। अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(पीटीआई) वहां गदर काटे हुए है। इमरान खान की बीवी बुशरा के नेतृत्व में इमरान खान के समर्थक उन्हें रिहा कराने के लिए इस्लामाबाद में धावा बोल रखा है। इमरान खान ने भी करो या मरो का आह्वान कर रखा है। इस्लामाबाद ही नहीं, पाकिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें आ रही हैं। वहीं सरकार ने डी चौक के पास पहुंचने पर गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का डी-चौक पर मंगलवार को हिंसा हुई। इमरान के हजारों समर्थकों की पुलिस से झड़प हुई। इसमें पीटीआई के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। डी चौक पाकिस्तान का सबसे हाई प्रोफाइल इलाका है। यहीं पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का आवास भी है। संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट भी इसी इलाके में है। पीटीआई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुलिस ने इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलीबारी की है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान की सेना भी सड़कों पर उतर आई है। सेना ने डी-चौक के रेड जोन के भीतर प्रमुख स्थलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार सेना ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। वहीं पीटीआई का कहना है कि रेंजर्स ने गोलीबारी की है। पुलिस का कहना है कि पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले में 34,000 से अधिक लोग शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान लंबे समय रावलपिंडी सेंट्रल जेल (अदियाला जेल) में बंद हैं।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान में बड़ा बवाल : इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में बोला धावा, कई इलाकों में हिंसा और आगजनी

Share
Leave a Comment

Recent News