देहरादून । सेना द्वारा उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सेना के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एआरओ पिथौरागढ़ ने 28 नवंबर 2024 से 06 दिसंबर 2024 तक बनबसा मिलिट्री स्टेशन में आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) और अग्निवीर श्रेणी भर्ती 2024-25 शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर लीं है।
सेना प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई है कि अग्निवीर भर्ती केवल ऑनलाइन सीईई 2024 के चयनित उम्मीदवारों के लिए है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) की भर्ती और अग्निवीर श्रेणी में भर्ती पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के चयनित उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई है।
सेना प्रबंधन द्वारा चयनित हुए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे दलालो व एजेंटों के शिकार न बनें क्योंकि भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया बेहद निष्पक्ष और पारदर्शी है। इस लिए भर्ती मामले में जारी दिशा निर्देशों का ही संज्ञान ले।
उल्लेखनीय है कि प्रादेशिक सेना की भर्ती भी इस समय पिथौरागढ़ में चल रही है,जहां हजारों की संख्या में युवाओं ने अपनी शारीरिक परीक्षा दी है।
Leave a Comment