उत्तर प्रदेश

संभल जामा मस्जिद विवाद: सपा सांसद ने पथराव को ठहराया जायज

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के निरीक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई, जहां उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। जिसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई। इस हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न कर दिया।

समाजवादी पार्टी के सांसद का विवादित बयान

संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव का बयान भी चर्चा का विषय बना। उन्होंने उपद्रवियों की पत्थरबाजी को जायज ठहराते हुए कहा कि अगर पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी, तो पथराव होना स्वाभाविक है। रामगोपाल यादव का यह बयान, हिंसा को बढ़ावा देने वाला और विवादित माना जा रहा है।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई और FIR

इस हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए मामले में सांसद जिआउर्रहमान बर्क, सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल सहित तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की। इन पर दंगे भड़काने और हिंसा को उकसाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस की जांच के अनुसार, दंगाइयों ने मस्जिद के बाहर सब-इंस्पेक्टरों की गाड़ियों में आग लगा दी और पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा।

सुरक्षा व्यवस्था

हिंसा के बाद संभल में प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया। डीएम, एसपी सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही और स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है, और स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है। हालांकि, तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है, और प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है।

Share
Leave a Comment

Recent News