दिल्ली

मूक-बधिर भी बोलेंगे और सुनेंगे

Published by
WEB DESK

सेवा भारती दिल्ली लगातार जन सेवा के कार्यों को विस्तार दे रही है। इसी कड़ी में सेवा भारती और दिल्ली के प्रसिद्ध ईएनटी कंसल्टेंट और कोक्लीयर इम्प्लांट विशेषज्ञ डॉ. संजय सचदेवा ने ऐसे गरीब बच्चों और लोगों को कोक्लीयर इम्प्लांट देने का कार्य शुरू किया है, जो जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकते। कोक्लीयर इम्प्लांट के लगने से ऐसे लोगों का जीवन सामान्य हो जाता है।

यानी वे भी सुन और बोल सकते हैं। यदि बच्चे में ही किसी मूक-बधिर को यह इलाज मिल जाए तो उसके ठीक होने की संभावना अधिक रहती है। बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों इलाज के अभाव में जीवन भर सांकेतिक भाषा तक ही सीमित रह जाते हैं।

कोक्लीयर इम्प्लांट एक ऐसा उपकरण है, जिसमें ध्वनि संकेतों को सीधे श्रवण तंत्रिका तक भेजने की क्षमता होती है। यह एक छोटा-सा डिवाइस होता है, जो बधिर लोगों के लिए लाभकारी होता है।

इस डिवाइस के दो हिस्से होते हैं-एक कान के अंदर आपरेशन द्वारा प्रत्यारोपित किया जाता है तथा दूसरा हिस्सा बाहर लगाया जाता है।

Share
Leave a Comment

Recent News