विश्व

भारतीय वोटिंग सिस्टम के फैन हुए एलन मस्क, कहा-एक दिन में गिन डाले 64 करोड़ वोट

Published by
Kuldeep singh

भारत में हुए विधानसभा चुनावों में मतों की गिनती को लेकर अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क बहुत खुश हैं। मस्क का कहना है कि भारत ने केवल एक दिन में ही 64 करोड़ वोटों की गिनती कर डाला, लेकिन हमारे यहां कैलिफोर्निया में तो अभी भी मतों की गिनती ही चल रही है।

क्या है पूरा मामला

हुआ कुछ यूं कि शनिवार को भारत में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में उपचुनावों के रिजल्ट घोषित होने की तेजी की ओर प्वाइंट करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अब जाकर किसी को अपने मंत्रिमंडल में आधिकारिक तौर पर नॉमिनेट किया है, जबकि कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती चल ही रही है। इस पर एक अन्य एक्स यूजर कहता है कि भारत में 64 करोड़ वोट एक दिन में ही गिन डाले, उनका लक्ष्य धोखाधड़ी करना नहीं।

एक्स यूजर के इस कमेंट पर एलन मस्क ने कोट करते हुए ये कह दिया कि कैलिफोर्निया में अभी भी मतों की गिनती की जा रही है, जबकि भारत में एक ही दिन में 640 मिलियन वोटों को गिन लिया गया। उल्लेखनीय है कि करीब 17 दिन पहले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रेप जीतकर राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने विभागों को भी बांट दिया है। हालांकि, कैलिफोर्निया राज्य में अभी भी ढाई लाख के करीब वोटों की गिनती होनी बाकी है।

Share
Leave a Comment