असम

असम उपचुनाव परिणाम : सभी पांच विधानसभा सीटों पर NDA विजयी

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने व्यक्त किया आभार, कहा- यह जीत असम के अटूट समर्थन का एक शानदार वसीयतनामा है

Published by
WEB DESK

गुवाहाटी । असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम को लेकर एनडीए खेमा उत्साहित है। राजनीतिक विश्लेषक इस चुनाव परिणाम को 2026 के असम विधानसभा चुनाव परिणाम का ट्रेलर मान रहे हैं। इस चुनाव परिणाम के साथ ही कई मिथक टूट गए हैं। खासकर राज्य की सामागुरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार दिप्लू रंजन शर्मा की जीत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं ने भी भाजपा उम्मीदवार को वोट दिए हैं। इससे जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव में भाजपा के प्रति राज्य के मुस्लिम मतदाताओं का रुझान बढ़ने वाला है।

बिहाली में भाजपा उम्मीदवार दिगंत घाटोवाल ने जीत का परचम लहराया। घाटोवाल ने 50,947 वोट प्राप्त किए। कांग्रेस के उम्मीदवार जयंत बोरा ने 41,896 वोट हासिल किए। इससे भाजपा ने निकटतम प्रतिद्वंदी जयंत बोरा को 9051 वोटों के अंतर से हराया। राज्य की सिडली विधानसभा सीट पर एनडीए की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्म ने 95243 मत प्राप्त करके 37016 मतों से चुनाव जीता। उनके निकट निकटतम प्रतिद्वंदी बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार सुधो कुमार बसुमतारी ने 58227 वोट प्राप्त किया। बंगाईगांव विधानसभा सीट पर एनडीए की सहयोगी असम गण परिषद (अगप) की उम्मीदवार दीप्तिमयी चौधरी ने 74,734 मत प्राप्त किए। कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेनजीत सिंघा ने 39,570 वोट प्राप्त किया। अगप उम्मीदवार ने निकट निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रजेनजीत सिंघा को 35,164 मतों से हराकर जीत दर्ज की। धोलाई सीट पर भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास ने 9,098 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कुल 69945 वोट प्राप्त किए।

मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा उपचुनावों में असम की सभी पांच सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम असम के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। वर्तमान उपचुनाव में एनडीए की सभी पांच सीटों पर हुई जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन और विकास के दृष्टिकोण की जीत है, यह जीत असम के अटूट समर्थन का एक शानदार वसीयतनामा है।

मेघालय की एकमात्र सीट पर एनपीपी उम्मीदवार की जीत

मेघालय की एकमात्र गमबेगरे सीट पर हुए उपचुनाव में एनपीपी उम्मीदवार मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने जीत दर्ज की है। नेशनल पीपुल्स पार्टी की मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने 4594 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 12678 मत प्राप्त किए। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सधीरानी एम. संगमा को 8084 मत मिले।

चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने इस पराजय को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि और भी तन्मयता के साथ जनता की सेवा करेंगे और उनके लिए आवाज उठाते रहेंगे।

Share
Leave a Comment