अयोध्या । ब्रह्मऋषि बाबरा मिशन की साध्वी ज्ञानेश्वरी बहन के नेतृत्व में मिशन की कई विदेशी साध्वियों व भक्तों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय से भेंट कर राम लला विग्रह की ठोड़ी (ठुड्ढी) को सुशोभित करने के लिए उन्हें हीरे का चिबुक समर्पित किया।
ट्रस्ट अपनी सुविधानुसार इस चिबुक को रामलला की ठोड़ी पर शोभायमान करेगा। बाबरा मिशन की जबलपुर ग्वारीघाट आश्रम की साध्वी ज्ञानेश्वरी देवी के साथ हरियाणा पंचकूला की जिवेश्वरी देवी, मंडल की साध्वी मनीषानंद, यूके ब्रिटेन की साध्वी सारिका सहित ब्रिटेन के ही भक्तों में सीमा बेदी, सुषमा कुमारी, सतीश कुमार, शमी कुमार, ज्योति, उर्मिला बहन, भूपेंद्र ईश्वर भाई, उषा रानी आदि ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय से उनके आवास पर कारसेवकपुरम स्थित भरतकुटी में मुलाकात की।
संत एवं भक्त मंडल ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर अनौपचारिक चर्चा करते हुए श्रीराम लला के विग्रह की ठोड़ी पर चिबुक (ठोड़ी पर सजने वाला आभूषण) शोभायमान करने की अभिलाषा व्यक्त करते हुए साथ लाए हीरे के आभूषण को समर्पित किया। साथ ही कंगन भी सौंपा। साध्वियों की इस अयोध्या यात्रा का संयोजन विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने किया।
Leave a Comment