छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में CPI (M) के 10 नक्सली ढेर

Published by
Kuldeep singh

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के कम से कम 10 नक्सली ढेर हो गए हैं। ये मुठभेड़ रायपुर से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुकमा के जिले के भंडारपदर-कोराजुगुड़ा-नागरम के पहाड़ी जंगली इलाके में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुकमा क्षेत्र में दिए गए स्थानों पर माओवादियों के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े विद्रोहियों की मौजूदगी को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट मिला था। उसी इनपुट के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान शुरू नक्सलियों को घेरने की कोशिश की। बाद में जैसे ही नक्सलियों को इसकी भनक लगी तो वे खुद को बचाने के लिए गोलीबारी करने लगे। फिर क्या था, जवानों ने भी जबावी कार्रवाई की। जवानों के पलटवार के सामने नक्सलियों के कम से कम 10 कार्यकर्ता मारे गए।

बस्तर रेंज के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नक्सल अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है। साथ ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन को और भी तेज कर दिया है। रह-रहकर गोलीबारी हो रही है। मारे गए नक्सलियों के पास से तीन ऑटोमैटिक एके-47, इंसास असाल्ट राइफल, एसएलआर राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया है।

इस साल अब तक 207 माओवादियों के शव मिले

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस साल जवानों द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों में कई नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जिसमें से अब तक 207 शव बरामद किए गए हैं। जवानों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्मुदेव साय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माओवादियों के खिलाफ उनका सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

Share
Leave a Comment

Recent News