रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। कल आगामी 23 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना यहीं होनी है।
विधानसभा सीट की सभी 173 पोलिंग बूथ से पोलिंग पार्टियों अगस्त मुनि पहुंच गई है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनाव के दिन यहां 53,515 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जो कि 58 प्रतिशत से कुछ ज्यादा है।
90 हजार से अधिक मतदाता उपचुनाव केदारनाथ में 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत के बीच ही हुआ है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मकर संक्रांति के दिन लागू हो सकता है UCC, शत्रुघ्न सिंह समिति जुटी ट्रेनिंग की तैयारियों में
ये उपचुनाव बीजेपी की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद कराया गया है। इस सीट पर आशा नौटियाल पहले भी दो बार विधायक रह चुकी है जबकि मनोज रावत एक बार विधायक रहे है।
Leave a Comment